एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने मालदीव्स में दिखाया हॉट अवतार, समंदर में अंडर वॉटर डाइविंग कर रही एन्जॉय

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही के दिनों  में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी है. काजल इन दिनों   अपने पति गौतम के साथ मालदीव्स में हनीमून सेलिब्रिट कर रही है. इस दौरान  एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनीमून की फोटोज लगातार शेयर कर रही हैं. कुछ दिन पहले काजल ने फोटोज शेयर की थी, जिसमें न्यूली मैरिड कपल अंडर वॉटर अपने बेडरूम में रोमांस करते नजर आए थे। हाल ही में काजल ने इंस्टा पर कुछ नई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें काजल पति गौतम किचलू का हाथ पकड़े अंडर वॉटर डाइविंग करती नजर आ रही हैं।


काजल अग्रवाल - फोटो : Instagram: @kajalaggarwalofficial

पहली तस्वीर में काजल अपने पति गौतम के साथ समंदर में तैरती नजर आ रही है। काजल नीले रंग के स्विमिंग सूट बेहद खूबसूरत लग रही है। इंस्टाग्राम पर फोटोज साझा  करते हुए काजल ने लिखा, ''मुझे समंदर से प्यार है और मुझे नीला भी हमेशा से पसंद रहा है।'' काजल का ये हॉट अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।


काजल अग्रवाल - फोटो : Instagram: @kajalaggarwalofficial

काजल एक अन्य फोटो में अकेले तैरती हुई नजर आ रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए काजल ने लिखा 'समंदर के साथ वक्त बिताएं, आपको अपने सवालों के जवाब मिल जाएंगे' काजल के फैंस इन फोटोज को खूब लाईक और कमेंट्स कर रहे हैं। आप भी काजल का हॉट अंदाज़ इन फोटोज में देख सकते हैं। 


काजल अग्रवाल - फोटो : Instagram: @kajalaggarwalofficial

आपको बता दें काजल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'हम दोनों  कई सालों से एक दूसरे को जानते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान हम कई हफ्तों तक एक दूसरे से मिल नहीं पाए, और न ही एक दूसरे को देख पाए. कई बार हम मास्क लगाकर ग्रोसरी स्टोर पर मिलते थे. उसी समय हमें एहसास हुआ कि हम एक साथ रहना चाहते हैं. इसी दौरान गौतम ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया और मैं मना नहीं कर पाई’.जिसके बाद एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने  गौतम किचलू से  बीते महीने 30 अक्तूबर को शादी की। काजल और गौतम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया। 


Comments

Popular posts from this blog

सड़क-2 के बाद दूसरी बड़ी फ्लॉप ‘लक्ष्मी’, तीन घंटे देख पाना चुनौतिपूर्ण

चार खूबियां जिसे अपनाकर आप बन सकते है बेहतर जीवनसाथी

TRP की दौड़ में लगातार गिरता जा रहा पत्रकारिता का स्तर