Posts

Showing posts from October, 2020

दिल्लोवासियों पर कोरोना और प्रदूषण का डबल अटैक, हो जाईए सावधान

दिल्ली में ठण्ड शुरू होते ही कोरोना और प्रदूषण प्रकोप बढने लगा है. लम्बे समय से कोरोना का सामना कर रही दिल्ली अब प्रदूषण की मार झेंल रही है. पिछले एक सप्ताह से दिल्ली की आवोहवा खराब स्थिती में हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 के पास बना हुआ हैं वही दिल्ली एनसीआर के कई  हिस्सों में AQI 400 के आकडें को पार कर गया हैं. जिसे आपातकाल की स्थिती मे भी देखा जाता है. वही पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते केस भी डराने लगे है. बीते शुक्रवार को एक दिन में 5899 नए कोरोना के नए मामले सामने आए जो अब तक का सबसे बड़ा अकाड़ा हैं. वही ब्रहस्पतिवार को 5739, बुधवार  को 5673, मंगलवार को 4853 नए मामलों को पुष्टी हुई. जो चितां का विषय है. दिल्लीवालों के इस समय दोहरी चुनैतियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के साथ-साथ दिल्लोवालों को प्रदूषण से भी खुद को बचाना होगा.  सर्दियों में बिगड़ सकते है हालात डॉक्टरों  की माने तो दिल्ली में सर्दी की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में करोना और प्रदूषण से हालात बिगड़ सकते है. प्रदूषण में कोरोना का वायरस लम्बे समय तक एक्टिव रह सकता है. ये समय दिल्ली वासियों के लि...

TRP की दौड़ में लगातार गिरता जा रहा पत्रकारिता का स्तर

  जब भी हम पत्रकारिता की बात करते हैं तो हमारे सामने एक ऐसे व्यक्ति की छवि उभर कर आती है. जो समाज मे घट रही घटनाओं से हमे रूबरू कराता है साथ ही जनता की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखता है. या यूं कहे कि वो आम जनता की अवाज बनता है उनका प्रतिनिधित्व करता है. जब सविधान का निर्माण किया गया तो देश को बेहतर तरीके से चलाने के लिए विधानपालिका, कार्यपालिका और न्यानपालिका की व्यवस्था की गई. इन तीनो विभागों को इनके कार्यों व जिम्मेदारियों का एहसास करवाने के लिए पत्रकारिता का जन्म हुआ। पत्रकारिता यानि कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ।   पत्रकारिता का एक दौर ऐसा भी था। जब पत्रकारो के द्वारा लिखी गई एक खबर, लेख ब्रिटिश शासन की नीव हिला देती थी. देश के अजादी दिलाने में पत्रकारिता ने अहम भूमिका निभाई थी.   जब देश आजादी के लिए जद्दोजहद कर रहा था तो हमारे स्वतंत्रता सेनानियो ने लोगों तक अपनी बातों को पहचाने, लोगों को एकजुट करने और ब्रिटिश शासन की नीव को उखाड़ने लिए देश के अलग – अलग हिस्सों से समाचार पत्रों व पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन शुरू हुआ. समाचार, पत्र-पत्रिकाओं के जरिए अपनी विचारो को लोग...