दिल्लोवासियों पर कोरोना और प्रदूषण का डबल अटैक, हो जाईए सावधान

दिल्ली में ठण्ड शुरू होते ही कोरोना और प्रदूषण प्रकोप बढने लगा है. लम्बे समय से कोरोना का सामना कर रही दिल्ली अब प्रदूषण की मार झेंल रही है. पिछले एक सप्ताह से दिल्ली की आवोहवा खराब स्थिती में हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 के पास बना हुआ हैं वही दिल्ली एनसीआर के कई  हिस्सों में AQI 400 के आकडें को पार कर गया हैं. जिसे आपातकाल की स्थिती मे भी देखा जाता है. वही पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते केस भी डराने लगे है. बीते शुक्रवार को एक दिन में 5899 नए कोरोना के नए मामले सामने आए जो अब तक का सबसे बड़ा अकाड़ा हैं. वही ब्रहस्पतिवार को 5739, बुधवार  को 5673, मंगलवार को 4853 नए मामलों को पुष्टी हुई. जो चितां का विषय है. दिल्लीवालों के इस समय दोहरी चुनैतियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के साथ-साथ दिल्लोवालों को प्रदूषण से भी खुद को बचाना होगा. 

सर्दियों में बिगड़ सकते है हालात

डॉक्टरों  की माने तो दिल्ली में सर्दी की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में करोना और प्रदूषण से हालात बिगड़ सकते है. प्रदूषण में कोरोना का वायरस लम्बे समय तक एक्टिव रह सकता है. ये समय दिल्ली वासियों के लिए बेहद चिंता का समय है जरा सी लापरवाही आपको मुसिबत में डाल सकती है इसलिए जल्द से जल्द सचेंत होने की जरूरत है.

कोरोना और प्रदूषण  से बचाव

दिल्ली के लोगों के लिए ये मुश्किल समय है. लोगों को करोना और प्रदूषण से भी खुद को बचाना होगा. प्रदूषण बढ़ने से एयर पार्टिक्लस बढेंगे. पार्टिकल्स में वायरस की मौजूदगी रह सकती है. जो कि आसानी से शरीर के अंदर प्रवेश कर सकता है. ऐसी स्थिति में सभी बिना कोताही बरते सर्जिकल मास्क का प्रयोग करें या फिर N-95 मास्क का इस्तेमाल जारी रखना होगा. हैल्दी डाईट ले, जब तक ज्यादा आवश्यक न हो घर से बाहर न निकले. सुबह शाम की सैर कुछ समय के लिए परहेज करे. 

दिल्ली के लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है साथ ही सरकार द्वारा जारी किए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. सबको मिलकर इस संकट से लड़ना होगा तभी हम इस लड़ाई से जीत सकेंगे.




Comments