सड़क-2 के बाद दूसरी बड़ी फ्लॉप ‘लक्ष्मी’, तीन घंटे देख पाना चुनौतिपूर्ण

खिलाड़ी कुमार और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड हॉरर- कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी’ (Laxami Movie) बीते सोमवार को डिजीटल प्लेटफॉम डिजनी पल्स हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar ) पर को रिलीज किया गया. सोमवार शाम 7 बजे से फिल्म की स्ट्रीम की गई. लोग पहले से फिल्म का बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों ने इसे डिजीटल प्लेटफॉम पर देखा. जिसके बाद कुछ लोग फिल्म से निराश भी हुए. लक्ष्मी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. पूरे फिल्म में शरद केलकर के किरदार को छोड़ दे, तो आपको एक भी सीन आपको ऐसा देखने को नही मिलेगा जो आपको गुदगुदा सके.

लक्ष्मी- फोटो - instagram- @akshykumar
फिल्म की स्टार कास्ट

राघव लॉरेंर (Raghava Lawrence) के डायरेक्शन में बनी फिल्म लक्ष्मी के स्टार कास्ट की बात करे तो अक्षय कुमार, (Akshay Kumar) कियारा आडवाणी,(Kiara Advani) आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, राजेश शर्मा, तरूण अरोड़ा, प्राची, अश्वनी कलसेकर मख्य किरदार में है.

लक्ष्मी- फोटो - instagram- @akshykumar
फिल्म का कहानी

लक्ष्मी साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना की रिमेक है. कंचना में मेन लीड में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नजर आई थी जो दर्शको के बीच काफी हिट हुई थी. लेकिन इस फिल्म में कियारा आडवाणी (kiara Advani) को मुख्य किरदार में रखा गया है, जो फिल्म मे ज्यादा कमाल नही दिखा पाती. फिल्म लक्ष्मी एक किन्नर लक्ष्मी के जीवन पर अधारित फिल्म है जिसे एक नेता और उसके लोग लक्ष्मी की हत्या कर देते है. साथ ही उसको शरण देने वाले व्यक्ति और उसके बच्चे की भी हत्या कर दी जाती है. जिसके बाद आसिफ का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार के अंदर इन तीनों की आत्माएं आती है. इसी खिचतान के साथ फिल्म आगे बढ़ती है. फिल्म मे अक्षय कुमार की एंक्टिग भी आपको निशास करेगी. साथी कलाकार भी ओवरएक्टिंग करते हुए नजर आएगें. हालांकि शरद केलकर का किरदार आपको कुछ पल के लिए आपके आखों को सूकून जरूर देगा.

लक्ष्मी- फोटो - instagram- @kiaraalidvani

सड़क -2  के बाद दूसरी बडी फ्लॉप फिल्म

ओटीटी प्लेटफॉम डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar ) पर सड़क -2 के बाद दूसरी सबसे फ्लॉप फिल्म है जिसने दर्शको को बेहद निराश किया है. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर पैसे देकर फिल्म देखने आए दर्शकों को  ‘लक्ष्मी’ को बम बनाकर रिलीज किया गया जो पूरी तरह से फुस्स हो गया. आलम ये है कि आप इस पूरी फिल्म को तीन घंटे तक देख पाना किसी चैलेंज से कम नही है. फिर चाहे आप गाने, बैकग्राउड म्यूजिक की बात करे, आपके सिर में दर्द करने के लिए काफी है. कुल मिला कर फिल्म हर एंगल में आपको निराश ही करेगी. ऐसे में जिन लोगों ने मूवी पूरी देख ली है उनके लिए बड़ी बात है कि उन्होने बहादुरी दिखाई इस फिल्म को देखने के लिए, लेकिन जिन लोगों ने इस फिल्म को अब तक नही देखा है, बेहतर होगा कि आप इस फिल्म को न ही देखे. फिल्म लक्ष्मी में आपके मूड के साथ-साथ आपका टाइम भी खराब करने की काबिलियत है. जिसमे आपको हॉरर- कॉमेडी पूरी फिल्म मे देखने को नही मिलेगी, उल्टा आप इसमें किरदारों की एक्टिंग देखकर परेशान हो जाऐगें.

 

Comments