चार खूबियां जिसे अपनाकर आप बन सकते है बेहतर जीवनसाथी

पति- पत्नी का रिश्ता एक बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है. ऐसे में जब भी कोई नया रिश्ता जुड़ता है तो लड़कियों के मन मे हजारों उलझने रहती है, होने वाला पति का स्वभाव कैसा होगा ? उसके विचार कैसे होगें? आज हम आपको ऐसी चार बुनियादी बातें बताने जा रहे है, जो हर शादीशुदा जिंदगी का आधार होती है और अगर आप इसे अपने जीवन में अपनाते हैं, तो यह आपको रिश्ते को और भी खूबसूरत बना देगा फिर चाहे आप शादीशुदा हो या शादी के बंधन में बधने जा रहे है. ऐसी चार खूबियां जो हर लड़की अपने पति मे देखना चाहती है.  


सपोर्टिव स्वभाव

हर ल़ड़की की पहली इच्छा होती है कि उसका पति स्पोर्टिव हो, हर स्थिती में उसका साथ दे. स्पोर्ट करने का मतलब फाइनेंस स्पोर्ट से नही है बल्कि हर छोटी–बड़ी चीजों से हैं. पत्नी फैमली प्लेनिंग करना चाहे या अपना करियर स्टैबलिश करना चाहे, हाउस वाईफ बनना चाहे या वकिर्ग वुमन या फिर कुछ सालों तक अपनी नई शादीशुदा जिदंगी को इंजॉय करना चाहे. इन सभी परिस्थितियों में वह अपने पति का स्पोर्ट चाहती है. मॉरल सपोर्ट के साथ-साथ इमोशनल स्पोर्ट भी पति-पत्नी के रिश्ते भी काफी अहम माना जाता है. अगर वह किसी परेशानी से गुजर रही है, किसी अन्य कारण से दुखी है, ऐसे समय वह अपने पति से इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद करती हैं जो कहीं न कही उसे इन परेशानी से निकलने में मदद करता है.


केयर करने वाला

किसी भी रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी है पति- पत्नी एक दूसरे का खयाल रखे, केयर करें. यहां केयर करने का अर्थ डिनर के लिए जाना, घुमाने के लिए बाहर लेकर जाना या मंहगें गिफ्ट देना नही है बल्कि किचन में हाथ बटाना, घर की साफ-सफाई में मदद करना, अगर वह बीमार है या प्रेगनेट है तो उसे मेंटल और इमोशनल सपोर्ट करना. कुल मिलाकर आपको उनकी लाईफ में दिलचस्पी रखनी होगी. उन्हे इस बात का एहसास कराना होगा कि आप उनकी फिक्र करते है. ये कुछ चीजें है जो असल में केयरिंग की लिस्ट मे आती है. जिसे आप अपनी शादीशुदा लाईफ में अपना सकते है.


एक दूसरे के प्रति सम्मान भाव

हम सभी यही मानते है किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी प्यार होता है. अगर रिश्ते में प्यार है, तो वह परफेक्ट रिश्ता होता है, लेकिन सच तो यही है कि किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी रिस्पेक्ट करना होता है. पति-पत्नी के बीच सम्मान भाव होता है तो वह कभी एक- दूसरे के भावनाओं को हर्ट नही कर सकतें.  पति – पत्नी के बीच जब पसंद- नापसंद, च्वाईस, काम, नेचर, भावनाओं का सम्मान होता हैं, तो यह उनके रिश्ते को ओर मजबूत बनाता है साथ ही उनके रिश्ते के बीच गलतफहमी की कोई गुजाइंस नही रहती.



माता- पिता का करे सम्मान

जब लड़की शादी के बाद अपने सुसराल जाती है तो हर लड़का अपनी पत्नी से उम्मीद करता है कि उसकी पत्नी उसके माता पिता का सम्मान करे, उनकी देखभाल करे. इसी तरह लड़की के मन में भी यही विचार होता है कि उसका पति भी उसके माता का सम्मान करे. लड़की शादी के बाद सुसराल आ गई इसका मतलब ये नही हो सकता कि वह अपने माता – पिता को भूल जाए, उनकी परवाह करना छोड़ दे. इसलिए अगर आप चाहते है कि आपकी पत्नी आपके पैरंट्स का सम्मान करें, तो आप भी अपनी पत्नी के पैरंट्स के प्रति सम्मान भाव रखें.

Comments