ब्राइडल लुक कॉपी करने पर ट्रोल हुई नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया जवाब
Also Read- दिल्लोवासियों पर कोरोना और प्रदूषण का डबल अटैक, हो जाईए सावधान
इन एक्ट्रेसेस के ब्राइडल लुक को किया कॉपी
नेहा कक्कड़ के लहंगो (Neha kakkar lehenga)पर अगर गौर किया जाए तो आप देखेंगे उनके सभी लहंगे एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के लंहगो से हूबहू मिलते हैं जो इन एक्ट्रेसेस ने अपनी वेडिंग मे पहना था। यही कारण है उन्हें ट्रोल होना पड़ा. जिसके बाद नेहा कक्कड़ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
![]() |
नेहा कक्कड़ ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को दिया जवाब
नेहा कक्कड़ के अपने इंसटाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की फोटो (Neha kakkar wedding photos) शेयर करते हुए लिखा- लोग अपनी लाईफ में एक बार सब्यासाची का लहंगा (Sabyasachi lehengas) पहनने का सपना देखते हैं और मुझे ये सपने सब्यासाची ने खुद गिफ्ट किया है. सपने सच होते हैं लेकिन उन सपनों को सच करने के लिए पहले आपको मेहनत करनी पड़ती है. माता रानी आपका धन्यवाद ... वाहेगुरु आपका भी शुक्रिया! जाहिर सी बात है नेहा कक्कड़ ने सीधे तौर पर नही बल्कि इशारों ही इशारों में ट्रोलर्स को जवाब दिया कि उन्होंने किसी का भी ब्राइडल लुक कॉपी (Bridle look copy) नहीं किया उन्हें खुद सब्यासाची ने लहंगो को गिफ्ट किया है.
Comments
Post a Comment