Farmers protest: किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

नई दिल्ली- नए कृषि कानूनों (Agriculture Farm Bill 2020) का विरोध कर रहे किसानों और सरकार के बीच सात बैठकों के बावजूद हल नहीं निकलने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन तेज कर दिया है।

Image source - Google 

किसानों ने आज दिल्ली की सीमाओं और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। जिसमें हजारों की संख्या मे ट्रैक्टर शामिल थे। किसान ट्रैक्टर मार्च (Farmers Tractor March) बुधवार को ही निकालने वाले थे, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। किसानों ने इस ट्रैक्टर मार्च को, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में आयोजित किए जाने वाले ट्रैक्टर मार्च का पूर्वाभ्यास बताया। 

गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली शुरू

सैकड़ो की संख्या में किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) से ट्रैक्टर रैली शुरू की गई। भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। गाजीपुर से डासना के बीच ट्रैक्टर मार्च किया गया। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का शक्ति प्रदर्शन (Farmers protest) सरकार को समझाने के लिए हैं। 

किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कानून-व्यवस्था को  बनाए रखने के लिए  टीम तैनात है। किसान संगठनों से भी बातचीत जारी हैं कि अब तक जैसे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया वैसे आगे भी करते रहें। 

किसानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने भी चिंता जताई है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से  भीड़ को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने करने को कहा। कोर्ट ने किसान प्रदर्शन में एकत्र भीड़ पर चिंता जताते हुए कहा कि तबलीगी जमात जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच 8 जनवरी की आठवें दौर की बातचीत होनी है। इससे पहले किसानों कृषि कानूनों (Farms bill 2020) का विरोध तेज करते हुए  ट्रैक्टर मार्च निकाला।


-Sunita sahani 


Comments