सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये आसान घरेलू उपाय, ताकि त्वचा को न लगे सर्दी की नजर

Winter Skincare Tips :- सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई (Dry skincare) हो जाती है। स्किन डल और बेजान दिखने लगती है और चेहरे की रंगत कहीं खोने लगती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है ठंडी और शुष्क हवाएं जो स्किन की नमी छीन लेती है।  साथ ही सर्दी के मौसम में प्रदूषण का स्तर भी ज्यादा रहता है लिहाजा स्किन ड्राई (Dry skin) और डल हो जाती है। ऐसे में आप स्किन पर कितना भी मॉइश्चराइजर क्यों न लगाएं स्किन ग्लोइंग नही लगती। कई बार तो स्किन पर ब्लैक हैड भी नजर आने लगते हैं। ऐसे में केमिकल से भरपूर ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाए आज हम आपको पूरी तरह से नैचुरल और बिना किसी साइड इफेक्ट (Natural Skin Care Tips) के घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप भी सर्दियों में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। (Home Remedies For Skin Care In Winter )



नारियल तेल है फायदेमंद  

नारियल तेल सिर्फ बालों के लिए ही नहीं बल्कि सर्दियों के मौसम में आपकी स्किन के लिए भी वरदान साबित हो सकता है।
ऐंटिसेप्टिक गुणों से भरपूर नारियल तेल ड्राई स्किन की प्रॉब्लम दूर करने में मददगार है। सर्दियों में त्वचा के फटने और रैशेज होने की दिक्कत भी नारियल तेल से दूर हो जाएगी। लिहाजा सर्दियों में स्किन पर नारियल तेल जरूर लगाएं।


ज्यादा पानी पीएं

ठड बढ़ने के कारण लोग अकसर पानी पीना कम कर देते हैं जिसके कारण सर्दियों का मौसम में उनकी ड्राई स्किन की समस्या को और अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में शरीर के अंदर नमी बनाएं रखने के लिए खूब पानी पीएं।



रोजाना मॉइश्चराइजर करें 

सर्दियों के मौसम में ठंडी और शुष्क हवाएं आपके त्वचा अपनी नमी छीन लेती है. इसलिए जरूरी है कि उसकी नमी बरकरार रखी जाए. रुखी बेजान त्वचा से बचने और ग्लोइंग और हैल्दी स्किन के लिए नियमित रूप से मॉइस्चरॉइजिंग करें. 



गुनगुने पानी से नहाएं

ठंड से बचने के लिए  लोग  अक्सर काफी गर्म पानी से नहा लेते हैं. इससे स्किन में ड्राईनेस की समस्या काफी बढ़ जाती है. त्वचा पर सफेद परत दिखने लगती है जो ड्राई स्किन की पहचान है।  इसलिए हमेशा गुनगुने पानी से नहांए. नहाने के तुरंत बाद स्किन को मॉस्‍चराइजर करना न भूलें। 



मलाई और गुलाब जल है रामबाण 

सर्दियों में फटे होंठ और फटे गाल एक आम समस्या है जो अक्सर सभी के साथ होती हैं। ऐसे में ड्राईनेस को खत्म करने और त्वचा हाइड्रेट करने के लिए रोज सोने से पहले मलाई में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं और इससे चेहरे पर अच्छी तरह मसाज करें. 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर सूखने पर इसे गुनगुने पानी से धो दें. ऐसा करने से आपकी ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाएगी साथ ही  स्किन ग्लोइंग होगी।

Comments