साल 2020 में इन 7 कॉन्ट्रोवर्सी से दहला बॉलीवुड!
(Bollywood Controversies) साल 2020 लोगों के लिए बहुत मुश्किलों भरा रहा. इस साल लोगों ने अपनों को मरते देखा, लोगों की नौकरियां गईं, लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री(Bollywood Film Industry) भी इससे अछूता नहीं रहा। कोरोना काल में सिनेमा घरों में फिल्में रिलीज नही हुई. कई बेहतरीन कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही बॉलीवुड में कई ऐसे विवाद सामने आए जिन्हें लेकर खूब चर्चाएं हुईं. 2020 अपनी समाप्ती की ओर हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलिवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन 7 कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताएगें जिसने पूरे बॉलिवुड को हिला दिया.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत
इस साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Shushant singh Rajput) की आत्महत्या बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी (Bollywood Controversies 2020)रही. जब देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा था तब अचानक सुशांत की मौत ने लोगों को हौरान कर दिया था. सुशांत ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस खबर के आने के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गईं थी. लोग हैरान थे कि ऐसा कैसे हो गया! सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती( Rhea Chakraborty) पर सुशांत की हत्या करने का आरोप लगाया और रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. इसके बाद रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी और सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी. केस को सीबीआई को सौंपा गया. जांच के बाद सीबीआई ने कहा कि सुशांत के हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं. उनकी मौत आत्महत्या ही है.
बॉलीवुड में ड्रग्स का मकड़जाल
सुशांत मौत केस में जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल(Bollywood Drugs Connection) भी निकलकर सामने आया था. सुंशात केस की जांच कर रही सीबीआई ने जब शक के आधार पर सुशात की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की तो रिया ड्रग्स तस्कर से संपर्क मे थी. इसके बाद मामले में एनसीबी(NCB) की एंट्री हुई और फिर एक के बाद एक कई बड़े सितारों के नाम ड्रग्स मामलें मे सामने आए. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण,(Deepika Padukone) सारा अली खान,(Sara Ali Khan) रिया चक्रवर्ती,( Rhea Chakraborty) श्रद्धा कपूर, (Shardha Kapoor) रकुल प्रीत सिंह,(Rukul Preet Singh) भारती सिंह (Bharti Singh) जैसे कई कलाकारों से एनसीबी ने पूछताछ की.
नेपोटिज्म का मुद्दा
बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood का मुद्दा पहले भी सामने आया है. सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई थी. आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत से जुड़े कुछ कलाकारों ने भी बॉलीवुड के कई परिवारों और फिल्म निर्माताओं पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि इन परिवारों के कारण ही सुशांत जैसे अच्छे कलाकार इंडस्ट्री में टिक नहीं पाते. लोगों ने कहा कि निर्माता-निर्देशक सिर्फ स्टार किड्स (Star Kids) को ही आगे बढ़ने का बार-बार मौका देते हैं. नेपोटिज्म के मुद्दे पर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया था। कई बड़े कलाकारों ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने तो वीडियो जारी कर लोगों से अपील की कि इन मुद्दों के कारण फिल्मों का बॉयकॉट न करें.
कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच टकराव
बॉलीवुड में कंगना रनौत (Kangana Ranuat) को तेज तर्रार एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. जो खुलकर अपने विचारों को सामने रखती हैं. सुशांत मामले में भी कंगना खुलकर सामने आईं और बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों पर नेपोटिज्म और ड्रग्स लेने का आरोप लगाया. कंगना ने तमाम बड़े एक्टर्स का डोप टेस्ट करवाने को कहा ताकि पता लगाया जा सके जाए कि सब ड्रग्स लेते हैं. कंगना ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर भी सुशांत मामले की जांच में लापरवाही के कई गंभीर आरोप लगाए. कंगना और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राउत के बीच जमकर बयानबाज़ी (Kangana Ranaut and Maharastra Govt. Fight) )हुईं. इसके बाद बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ दिया. बीएमसी( BMC) के अधिकारियों ने कहा कंगना को बीएमसी की तरफ से अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजा गया था. हालांकि कंगना ने इससे इंकार करते हुए इसे बदले की कार्यवाही बताया था.
कंगना Vs दिलजीत ट्विटर वार
इस साल कंगना कई मुद्दों पर बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहीं. कभी ट्विटर के जरिए तो कभी वीडियो जारी कर कंगना ने अपनी बात रखी. हाल ही में कंगना और दिलजीत के बीच की ट्विटर वॉर (Kangana Ranuat and Diljit dosanjh Twitter War) चर्चा में रहा। दरअसल कंगना के किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद दिलजीत दोसांझ ने उनको कड़ा जवाब दिया. दोनों ने एक के बाद एक कई किए और एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस ट्विटर वॉर के बाद कंगना ने दिलजीत को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. इस ट्वीट वॉर पर लोगों ने खूब चर्चा की. वही इस लड़ाई में ज्यादातर लोग दिलजीत के साथ खड़े नजर आए.
जया बच्चन और रवि किशन के बीच बयानबाज़ी
बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले की चर्चा संसद में भी हुई. रवि किशन (Ravi Kishan) ने एनसीबी के कार्य की सराहना करते हुए कहा बॉलीवुड से ड्रग्स को खत्म करना आवश्यक है. वही, जया बच्चन (Jaya Bachhan) इंडस्ट्री के सपोर्ट मे खड़ी रहीं . जया ने संसद में कहा कि मुझे दुख है कि इंडस्ट्री के ही एक व्यक्ति ने इंडस्ट्री के खिलाफ बोला. सिर्फ कुछ लोगों के कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जा सकता. ये वही लोग हैं, जो जिस थाली में खाते हैं उस थाली में ही छेद कर देते हैं". जया के इस बयान के बाद रवि किशन ने भी पलटवार किया था.
फिल्मों पर गिरी गाज
साल 2020 फिल्मों के लिए भी कुछ खास नहीं रहा. कोरोना के कारण ज्यादातर फिल्में रिलीज नही हुईं . कुछ फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई उन्हें भी लोगों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. छपाक, सड़क -2, लक्ष्मी, खाली पीली सभी फिल्में फ्लॉप रही. दरअसल सुशांत की मौत के बाद उठे नेपोटिज्म के मुद्दे ने लोगों को इतना आक्रोशित कर दिया था कि 'सड़क-2' के ट्रेलर (Sadak-2 Trailar) को लोगों ने यूट्यूब पर इतना डिस्लाइक किया कि फिल्म का ट्रेलर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा डिस्लाइक किया जाने वाला वीडियो बन गया.'लक्षमी'(Laxami) फिल्म पर भी नेपोटिज्म,लव जिहाद और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा. इसके बाद मेकर्स ने यूट्यूब पर लाइक-डिस्लाइक को ही गायब कर दिया.
- Sunita Sahani
Comments
Post a Comment