2020 में इन बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा |Bollywood celebrities who Died in 2020 |Bollywood News
बीते एक साल से पूरी दुनिया कोरोना का प्रकोप झेल रही हैं. कोरोना का असर हर वर्ग के लोगों को पर पड़ा. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry)के लिए भी 2020 कभी न भूलने वाला साल बन गया. कोरोना के कारण जहां एक तरफ सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज नहीं हुई, वही दूसरी तरफ इस साल कई बड़े सितारों ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इन सितारों के मौत (Bollywood celebrities who Died in 2020)ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी झकझोर कर रख दिया. आज हम आपको उन 7 बड़े बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएगें, जिन्होनें इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.
1.इरफान खान (Irfan Khan)
अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में राज करने वाले मशहूर एक्टर ईमरान खान ने 54
साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इसी साल 29 अप्रैल 2020 को ईमरान खान ने
अंतिम सांस ली थी. पिछले कई सालों से ईमरान 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' Neuroendocrine tumor जूझ रहे थे. कुछ समय पहले
ही ईमरान विदेश से अपना ईलाज कराकर भारत लौटे थें. इसके बाद उन्होनें ‘अग्रेजी मीडियम’ फिल्म की शूटिग पूरी की
थी. अग्रेजी मीडियम फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही ईमरान दुनिया से जुदा हो
गए. ‘लाईफ इन वन मैट्रो’, ‘लंच बॉक्स’, ‘हिन्दी मीडियम’, ‘अग्रेजी मीडियम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों
में उनके दमदार किरदार और बेहतरीन अदाकारी को को लोगों ने खूब पंसद किया था.
2. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)
बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह
लम्बे समय से बीमार थे. बताया जाता है साल 2018 मे उन्हें पता चला था कि वह कैंसर
से पीडित थे. जिसके बाद वह ईलाज कराने के अमेरिका के न्यूयॉक शहर चले गए थे. ईलाज
के लगभग एक साल बाद सिंतम्बर 2019 में भारत लौटे थे. और इस साल 30 अप्रैल 2020 को
67 साल की उम्र में ऋषि कपूर हमेशा – हमेशा के लिए दुनिया को छोड़कर चले गए.
3. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
बॉलीवुड का एक उभरता हुआ सितारा, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत कि मौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही उनके फैन्स को झकझोर कर रख दिया था। लोगों के लिए विश्वास करना मुश्किल हो गया था कि सुशांत जैसे अच्छे, ज़िंदादिल एक्टर ने खुद मौत को गले लगा लिया। आपको बता दें कि सुशांत ने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सुशांत ने साल 2013 में फ़िल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सुशांत ने 'धोनी द एन टोल्ड स्टोरी', केदारनाथ, छिछोरे जैसी हिट फिल्में दी।
4.आसिफ बसरा (Aasif Basra)
53 वर्षीय आसिफ बसरा के मौत ने सबको हौरान कर दिया था. बीते महीने 12 नंवम्बर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अपने आवास पर मृत पाए गए थे. आसिफ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है कि आसिफ पिछले चार सालों से धर्मशाला में अपने आलिशान घर में रह रहे थे. आसिफ को ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘काई रो चे’, ‘जब वी मेट’, जैसी कई फिल्मों में देखा गया था. आखिरी बार उन्हें ओटीटी प्लेटफॉम ‘हॉटस्टार’ की बेव सीरीज़ हॉस्टेज में देखा गया था.
5. कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroz Khan)
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने 2 जुलाई 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। 71 वर्षीय सरोज खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो ज़िंदगी की जंग हार गईं। सरोज खान ने डोला रे डोला, मार डाला जैसे कई सुपर हिट गानों को कोरियोग्राफ किया था।
6. वाजिद खान (Wajid Khan)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में म्यूजिक के लिए फेमस साजिद-वाजिद की जोड़ी 1 जून 2020 को टूट गई, जब वाजिद खान का निधन हो गया। 42 वर्षीय वाजिद खान लम्बे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वाजिद खान को सलमान खान की स्टारर फ़िल्म 'दबंग' के गानों के लिए जाना जाता है।
7. जगदीप (Jagdeep)
फ़िल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन व एक्टर जगदीप ने 8 जुलाई 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 81 वर्षीय जगदीप काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने 400 से बहुत अधिक फ़िल्मों में काम किया है। रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'शोले' (Shole) में उन्होंने सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा उन्होंने कई फ़िल्मों में अपनी दमदार कॉमेडी और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के इन सितारों की अचानक हुई मौत ने हर
किसी को स्तब्ध कर दिया। बेशक इन सितारों की कमी को पूरी तरह से नहीं की
जा सकती है, लेकिन अपनी फ़िल्मों, गानों और डांस के ज़रिए ये सितारे हमारे दिलों
में ज़िंदा रहेंगें।
-Sunita Sahani
Comments
Post a Comment