‘बाबा का ढांबा’ के मालिक ने Youtuber Gourav Wasan पर किया धोखाधड़ी का केस, गौवर ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

सोशल मीडिया पर कुछ सप्ताह पहले दक्षिणी दिल्ली मालवीय नगर (Malviya Nagar) बाबा का ढ़ाबा का (Baba Ka Dhaba)विडियो वायरल हुआ था जिसमे एक बुजुर्ग दमंपी रोते बिलकते दिखे थे. वीडियो वायरल होने के बाद देश भर से लोग दपंति की मदद के लिए सामने आए थे. इस विडियो को यूटूबर गौवर वासन (Youtuber Gourav Wasan )ने शेयर किया था और बुजुर्ग दपंति की मदद की अपील की थी लेकिन अब बाबा का ढांबा के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौवर वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. कांता प्रसाद ने कहा गौरव ने उनके साथ विश्वासघात किया है.

बाबा ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

बाबा का आरोप है गौरव ने मदद के लिए जो अकाउंट नम्बर दिया वह गौरव, उनकी पत्नी और उनके भाई का था. डोनेशन के सारे पैसे उनके अकाउंट मे ही आए. गौरव ने हमे पैसे के बारे मे कोई जानकारी नही दी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जो कैश दिया था गौरव उसे जमा कराने हमारे साथ बैक गया था लेकिन पैसे जमा नही हुए और हमे कोई रसीद भी नही मिली. हमे केवल 2 लाख का चैक दिया है.

बाबा ने आगे कहा कि गौरव ने हमे बाताया था कि बाबा आपका खाता सील हो गया है और खाते मे बीस लाख रूपये आए है. जब खाता सील हो गया था तो गौरव को कैसे पता हमारे खाते में 20 लाख रूपये आए? गौरव ने हमारे साथ विश्वासघात किया हैं मेरे नाम पर जो डोनेशन आई थी गौरव ने खुद ही उसे रख लिया. 

Also Read- नेहा कक्कड़ ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब


Youtuber Gourav Wasan
ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

फूड ब्ल़ॉगर गौरव वासन (Food Blogger Gourav Wasan) ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. गौरव ने यूट्यूब पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि मैने बाबा के साथ पैसों की हेराफेरी नही की है. 8 अक्टूबर को 75 हजार कैश आया था जिसे हमने बाबा के अकाउंट में जमा किया. उसी समय बैक ने हमे बताया बाबा के अकाउंट ने 20-25 लाख रू. आए है जिससे कारण अकाउंट को सील कर दिया गया है. गौरव ने आगे कहा कि मेरे अकाउंट में बाबा के नाम से 3 लाख से अधिक पैसे आए जिसके बाद मैने सारा पैसे बाबा को NEFT चैक के जरिए बाबा को दे दिया. गौरव ने कहा कोई मुझे बदनाम करना चाहता है. मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत है. मैं जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल पर बैक की सभी वेरीफाईड स्टेटमेंट (Verify Statement) के साख एक वीडियो शेयर करेगें.

गौरतलब है कि कुछ समय सोशल मीडिया पर बाबा का ढ़ाबा का वीडियो वायरल (Social Media Viral Vedio) हुआ था जिसमे कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने अपनी आर्थित स्थिती, लॉकडाऊन मे दुकान नही चलने से पैसे की तंगी के बारे में बात करते हुए रोने लगे थे जिसके बाद लोग उनकी मदद के लिए सामने आए थे.

Comments