एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने मालदीव्स में दिखाया हॉट अवतार, समंदर में अंडर वॉटर डाइविंग कर रही एन्जॉय

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही के दिनों में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी है. काजल इन दिनों अपने पति गौतम के साथ मालदीव्स में हनीमून सेलिब्रिट कर रही है. इस दौरान एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनीमून की फोटोज लगातार शेयर कर रही हैं. कुछ दिन पहले काजल ने फोटोज शेयर की थी, जिसमें न्यूली मैरिड कपल अंडर वॉटर अपने बेडरूम में रोमांस करते नजर आए थे। हाल ही में काजल ने इंस्टा पर कुछ नई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें काजल पति गौतम किचलू का हाथ पकड़े अंडर वॉटर डाइविंग करती नजर आ रही हैं। काजल अग्रवाल - फोटो : Instagram: @kajalaggarwalofficial पहली तस्वीर में काजल अपने पति गौतम के साथ समंदर में तैरती नजर आ रही है। काजल नीले रंग के स्विमिंग सूट बेहद खूबसूरत लग रही है। इंस्टाग्राम पर फोटोज साझा करते हुए काजल ने लिखा, ''मुझे समंदर से प्यार है और मुझे नीला भी हमेशा से पसंद रहा है।'' काजल का ये हॉट अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। काजल अग्रवाल - फोटो : Instagram: @kajalaggarwalofficial काजल एक अन्य फोटो में अकेले तैरती हुई नजर आ र...